गाजीपुर: जमीन विवाद के बीच झोपड़ी में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका में कई गिरफ्तार

गाजीपुर के बिरनो थाना अंतर्गत तियरा गांव में उस समय चीख पुकार मच गया जब एक झोपड़ी में एक व्यक्ति का मृत शरीर पाया गया खबरों के अनुसार जो व्यक्ति उस झोपड़ी में मृत पाया गया उसका नाम योगेंद्र प्रसाद बताया जाता है।

मऊ में रह रहे योगेंद्र की तियरा गांव में संदिग्ध हालात में मौत, बेटी ने जताया पाटीदारों पर शक

गाजीपुर के मरदह विकासखंड अंतर्गत एक गांव जिसका नाम तियरा जहां पर योगेंद्र प्रसाद का पुश्तैनी मकान है और रोजी रोजगार की तलाश में पत्नी और अपने तीन बच्चों के साथ मऊ जनपद में किराए के मकान में रहते थे वही एक छोटी सी इलेक्ट्रिशियन की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करते थे लेकिन अचानक से उनकी मृत्यु की खबर ने उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया बात करने पर मृतक योगेंद्र की बड़ी बेटी ने बताया की पाटीदारों से जमीन का विवाद पिछले एक साल से चल रहा था जो घर को लेकर ही था आए दिन जमीनी विवाद के चलते नौबत मारपीट तक आ जाती थी आए दिन गाली गलौज हुआ करता था उसे दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था कई बार गाली गलौज भी हुआ था हालांकि मृतक योगेंद्र की बड़ी बेटी ने अपने पाटीदारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही उसके पिता को मारा है लेकिन यह भी बताया कि एक पतली सी रस्सी में उसके पिता का शव लटका हुआ मिला था गांव के ही लोगों ने उनके पिता को फंदे से लटकते हुए देखा था जब पता चला तो परिजन वहां पहुंचे और रस्सी काटकर उन्हें निकालने का प्रयास किया हालांकि तमाम आरोप प्रत्यारोपों के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया पूछताछ भी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

झोपड़ी में लटका मिला शव, परिजनों ने बताया हत्या; गांव में तनाव, भीम आर्मी का प्रदर्शन

हालांकि भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर धरना भी दिया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए लेकिन फिर प्रशासन के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ हालांकि अभी भी जांच हो रही है और अगर उसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसे पर कार्रवाई होगी