जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में बूथ व सेक्टर कमेटियों को सशक्त करने पर जोर, बहुजन समाज पार्टी की जीत का रखा खाका

बसपा जिला समीक्षा बैठक संपन्न: मंडल प्रभारियों ने की बूथ स्तर की तैयारियों की समीक्षा

िनांक 17/07/2025 को एक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कार्यालय पे आहुत की गई जिस बैठक के मुख्य अतिथि मा0 घनश्यामचंद खरवार जी मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी, आजमगढ़ कानपुर मंडल |

मा. घनश्यामचंद खरवार की अध्यक्षता में बसपा की रणनीतिक बैठक, बूथ कमेटियों के गठन पर विशेष बल
सहित कई मंडलों के प्रभारी रहे मुख्य अतिथि जी ने जिले सातों विधानसभाओं का बहुत ही गहराई से समीक्षा की तथा बूथ स्तर की कमेटी सेक्टर स्तर की कमेटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से बनाने पे बल दिया उन्होंने आगे बताया कि इन्हीं कमेटियों पे बल पर आगामी बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी ।। उन्होंने विस्तार से मा0 बहनजी के चार बार के शासन काल की भी चर्चा की इस बैठक में मुख्य रूप से मा0 रामचन्द्र गौतम जी मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी,मा. विनोद बागड़ी जी मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी, अवनीश कुमार जी मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी ,श्री अनिल गौतम जी मंडल प्रभारी वाराणसी, मनोज विद्रोही जी,रामनवमी राजभर जी, ओमप्रकाश भारती जी, अफजल अहमद जी, अभय चौबे जी, जनक लाल जी , सीताराम भारती जी, जयहिंदर राम जी, सुरेंद्र राम जी, प्रमोद चंचल जी ,कमला प्रधान जी,रणविजय गौतम जी, रवि प्रकाश ,बुझारत राजभर जी, विजेंद्र सिंह जी, तौफीक खा जी, जय शंकर जी ,बसपा नेता अजय यादव, एडवोकेट आशुतोष गौतम इत्यादि सहित सातों विधानसभाओं के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महासचिव आदित्य नारायण सिंह कुशवाहा ने किया तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मा0 सत्यप्रकाश गौतम जी ने किया उन्होंने अध्यक्षीय भाषण में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।।

बसपा की जिला स्तरीय बैठक में आगामी चुनावों की तैयारी पर मंथन, कार्यकर्ताओं में जोश

बसपा मंडल प्रभारियों की उपस्थिति में हुई समीक्षा बैठक, बहनजी के शासन की उपलब्धियों पर प्रकाश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *