गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस ने एक बड़े अपराधी को धर दबोचा। शनिवार को थाना खानपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी नकबजन मुकेश उर्फ सिप्पू राजभर घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया।
मुठभेड़ का विवरण
पुलिस टीम मिशन शक्ति 5.0 के तहत गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने बताया कि इनामी बदमाश इलाके में घूम रहा है। थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी मौधा राम बाबू सिंह की अगुवाई में टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। चांदपुर मोड़ के पास संदिग्ध को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई।
घायल सिप्पू को तुरंत इलाज के लिए खानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। आरोपी सिगांरपुर गहिरा गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम राधेश्याम राजभर है।
आरोपी का अपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक, सिप्पू पर जौनपुर और गाजीपुर में 8 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इनमें एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराएं शामिल हैं। नकबजी, ड्रग्स और हथियारों से जुड़े अपराधों का वह मास्टरमाइंड रहा है। मुठभेड़ के बाद उसके खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू हो गई है।
पुलिस का दावा
थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। यह मुठभेड़ अपराधियों के लिए चेतावनी है कि इलाके में कोई गुंडागर्दी नहीं चलेगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तारीफ की और उम्मीद जताई कि अपराध दर और कम होगी।
यह घटना गाजीपुर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है। पुलिस लगातार ऐसे अभियान चला रही है ताकि अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचें।














