लखनऊ, 9 अक्टूबर 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी में आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने लंबे समय बाद बड़ा धमाका किया। कांशीराम स्मारक स्थल पर हुई इस रैली में बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों से लाखों समर्थक पहुंचे। महिलाएं और युवा भी खूब दिखे। ये आयोजन 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी का संकेत दे रहा है, जहां बसपा अपनी खोई जमीन वापस हासिल करने को बेताब नजर आ रही है।
रैली का शानदार आगाज
आनंदकार मैदान में दो मंच सजे थे। एक पर मायावती और उनके सोशल इंजीनियरिंग के सात प्रमुख चेहरे बैठे, तो दूसरे पर राज्य के मंडल समन्वयक। मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के साथ मंच पर आईं और हाथ जोड़कर लोगों का स्वागत किया। मैदान ‘जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठा। विशेषज्ञ मानते हैं कि 2012 के बाद लगातार कमजोर पड़ रही बसपा के लिए ये रैली नई जान फूंक सकती है। 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा को महज एक सीट मिली थी, और 2024 लोकसभा में तो खाता भी नहीं खुला।
मायावती का बयानबाजी: सपा को ‘दोगला’ बताया, योगी की तारीफ
भाषण में मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “सपा दोगली पार्टी है।” फिर सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए बोलीं, “वे सपा की तरह पैसा दबाकर नहीं रखते।” मायावती ने याद दिलाया कि बसपा ने कांशीराम जी के नाम पर कॉलेज, संस्थान और कई योजनाएं चलाईं, लेकिन सपा सत्ता में आने के बाद सब कुछ उलट-पुलट कर दिया। उन्होंने कहा कि कांशीराम के नाम की सारी मेहनत को सपा ने बर्बाद कर दिया। रैली में कोई नया प्रस्ताव तो नहीं आया, लेकिन माहौल बसपा के हक में था।
9 साल बाद वापसी: पुरानी सभा की यादें ताजा
ये लखनऊ में बसपा की 9 अक्टूबर 2016 के बाद की पहली बड़ी रैली है। उस बार भी यहीं कांशीराम स्मारक पर लाखों लोग जुटे थे, लेकिन भगदड़ में तीन जिंदगियां चली गईं। आज का कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। राजनीतिक हलकों में बात हो रही है कि मायावती इससे पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही हैं। समर्थकों का उत्साह देखकर लगता है कि बसपा फिर से उभर सकती है।
2027 पर फोकस
रैली के बाद बसपा की रणनीति पर काम तेज होने की उम्मीद है। पार्टी ने पिछली हारों से सीख लिया है और अब नई शुरुआत करना चाहती है। लखनऊ का ये शो बसपा के लिए नया दौर शुरू करने का इशारा है। अगर तुम्हारे इलाके से भी लोग पहुंचे थे, तो अपनी स्टोरी कमेंट में बताओ। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
ये भी पढ़ें- सनसनीखेज दावा! कोविड वैक्सीन से 6 तरह के कैंसर का खतरा? रिसर्च रिपोर्ट से मचा हड़कंप














