गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी उर्फ ब्राह्मणपुरा गांव में शुक्रवार सुबह सवा सात बजे एक बड़ा हादसा हो गया। स्वर्गीय पत्रकार राजेश मिश्रा के छोटे भाई अमितेश मिश्रा पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। अमितेश किसी तरह भागकर अपनी जान बचा लीं। यह हमला राजेश मिश्रा की हत्या से जुड़ी पुरानी रंजिश का नतीजा माना जा रहा है, जहां अमितेश मुख्य गवाह हैं।
अमितेश घर से महज 50 मीटर दूर योगेश दुबे के दरवाजे पर तीन अन्य लोगों के साथ बैठे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक पर तीन युवक पहुंचे। दो बदमाश उतरे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। ग्रामीणों के अनुसार, फायरिंग की आवाज सुनकर सब इधर-उधर भागे। अमितेश ने तुरंत जगह छोड़ दी और छिप गए। सौभाग्य से कोई गोली उन्हें नहीं लगी। उस समय अमितेश के सरकारी गनर घर पर स्नान कर रहे थे, इसलिए सुरक्षा में चूक हुई।
ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई, सड़क जाम कर एसपी बुलाए, एक आरोपी गिरफ्तार
फायरिंग के बाद बदमाश भागे, लेकिन ग्रामीणों ने एक आरोपी को मौके पर दबोच लिया। गुस्साए लोग सड़क जाम कर बैठे और एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। करीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने आरोपी को हवाले कर दिया और जाम खुल गया। बाकी दो बदमाश बाइक पर फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश की पहचान पर पूछताछ चल रही है।

पुलिस ने केस दर्ज किया, फरारों की तलाश में छापेमारी तेज
करंडा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर केस दर्ज कर लिया। फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए स्वाट टीम के साथ छापेमारी शुरू हो गई। एसपी ने मामले को गंभीर बताया और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। घटनास्थल से खोखे बरामद हुए हैं, फॉरेंसिक जांच होगी। पुलिस का मानना है कि यह राजेश हत्याकांड की दुश्मनी से जुड़ा है। अमितेश गवाह होने से निशाने पर हैं।
इलाके में दहशत, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
घटना के बाद गांव में दहशत है। लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अमितेश की सुरक्षा सख्त करने की मांग की। राजेश मिश्रा की हत्या का केस अदालत में है, लेकिन परिवार पर खतरा बरकरार है। प्रशासन ने गनर तैनाती मजबूत करने के निर्देश दिए। यह घटना कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। उम्मीद है, पुलिस जल्द बाकी आरोपियों को पकड़ेगी।
Read also: 8 साल के बच्चे के साथ रेप और हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा, कोर्ट ने कहा ‘दुर्लभतम अपराध’














