गाजीपुर: गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पर एक महिला से थाने में मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि यह मामला एक पुराने प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते पुलिस ने पूछताछ के लिए एक बुजुर्ग महिला को थाने बुलाया था।
परिजनों के मुताबिक, गुनिया देवी नामक महिला को पुलिसकर्मी पूछताछ के नाम पर थाने ले गए, जहां उनके साथ मारपीट की गई। हालत बिगड़ने पर उन्हें आनन-फानन में गाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, करीब छह महीने पहले करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के गण्डपा गांव में कल्लू बिंद पुत्र मार्कण्डे बिंद गांव की ही खुश्बू गोंड़ पुत्री भुवर गोंड़ को लेकर फरार हो गया था। तभी से यह मामला पुलिस जांच के घेरे में था। 10 अक्टूबर को जब पुलिस गांव पहुंची, तो आरोपी कल्लू और उसका परिवार घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसी परिवार की गुनिया देवी पत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश बिंद को थाने ले जाकर पूछताछ की।
परिवार का कहना है कि गुनिया देवी का इस मामले से कोई संबंध नहीं है और वे लंबे समय से अलग रह रही थीं। इसके बावजूद उन्हें जबरन थाने ले जाया गया। आरोप है कि थाने में पूछताछ के दौरान पुरुष पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की, जबकि वहां कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी।
परिजनों का कहना है कि महिला को कई घंटे तक थाने में हिरासत में रखा गया और जब उनकी तबीयत बिगड़ गई, तब पुलिस उन्हें वहीं छोड़कर चली गई। बाद में परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना को लेकर परिवार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि थाने में पूछताछ के दौरान न तो किसी महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी रही और न ही बुजुर्ग महिला की सेहत व उम्र का ख्याल रखा गया।
स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की जांच की मांग की है। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।














