कासिमाबाद, 10 अक्टूबर 2025: गाजीपुर के कासिमाबाद इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाजार से लौट रहे एक दंपती की बाइक को तेज रफ्तार वाली अपाची बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति धर्मेंद्र राजभर की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। टक्कर मारने वाला चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया, जिससे इलाके में गुस्सा फैल गया।
रात के अंधेरे में टक्कर
ये वारदात गुरुवार रात करीब 10 बजे मेख गेट के पास हुई। मिर्जापुर गांव के रहने वाले 40 साल के धर्मेंद्र अपनी बीवी के साथ शाम को कासिमाबाद बाजार खरीदारी करने गए थे। रात को घर वापस लौटते समय अचानक एक बाइक ने उनकी बाइक को पकड़ लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर लुढ़क पड़े। आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक धर्मेंद्र की सांसें थम चुकी थीं। पत्नी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
अनाथ हो गए बच्चे
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। धर्मेंद्र के दो बेटे और एक बेटी हैं, जो अब अनाथ-से हो गए। एक रिश्तेदार ने बताया, धर्मेंद्र मजदूरी करता था, परिवार का सहारा था। ये हादसा सुनकर गांव में सन्नाटा छा गया। हादसे के बाद फरार चालक ने अपनी अपाची बाइक वही छोड़ दी, जो पुलिस ने जब्त कर ली।
पुलिस का ऐक्शन
परिवार वालों ने कोतवाली में अज्ञात चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कासिमाबाद के एसआई नंदकुमार तिवारी ने कहा, मुकदमा लिख लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका, और फरार आरोपी को जल्द पकड़ लेंगे। सड़क पर रफ्तार का ख्याल रखें, वरना ऐसे हादसे रोज बढ़ते जा रहे हैं।
Read also: 8 साल के बच्चे के साथ रेप और हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा, कोर्ट ने कहा ‘दुर्लभतम अपराध’














